लखीसराय, नवम्बर 10 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाले नालों के पानी की अव्यवस्थित व्यवस्था अब किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। नगर के पश्चिमी इलाके में स्थित सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि इन दिनों भारी जलजमाव से जूझ रही है। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और बाजारों से निकलने वाला उपयोग बाद पानी खेतों में फैलकर फसल की बुवाई पर ग्रहण लगा रहा है। जहां इन दिनों किसानों को रबी फसल की तैयारी करनी थी, वहीं खेतों में जलभराव का आलम है। पानी में डूबे सैकड़ों पेड़ सूखने लगे हैं। किसानों का कहना है कि यह समस्या अब हर साल की गंभीर समस्या बन चुकी है, लेकिन इस बार स्थिति अधिक भयावह है। इन समस्याओं के प्रकाश में आने के बाद रविवार को नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने...