जमुई, मई 15 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के जल नल योजना का काम खूब चला। बिजली विभाग भी मुख्यमंत्री की डीम प्रोजेक्ट को सहयोग करने में पीछे नहीं हटा। जल नल योजना में बिजली कनेक्शन के अप्लाई करने के 1 महीना के बाद बिजली विभाग कनेक्शन तो दिया हैं। जहां पोल तार नहीं था। वहां विभाग को भी दिक्कत हो रही हैं। जिस इलाके में पोल तार गया हुआ है। उस इलाके के जल नल योजना की टंकी के पास एक महीना में कनेक्शन दे दिया गया । जिले में जल नल योजना का कनेक्शन 2472 हैं। बिजली विभाग का 7 करोड़ 78 लाख बकाया जल नल योजना पर हो चुका है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल भुगतान में पीएचडी विभाग काफी पीछे चल रही है। वहीं जिले में 20 हजार 280 किसानों को कृषि कनेक्शन दिया गया है। इस योजना के तहत किसानों को बिल में भारी छूट है। जिले के किसान इसका...