गिरडीह, मई 12 -- बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों के प्यास बुझाने के उद्देश्य से जमुआ-कोडरमा मुख्यमार्ग के करिहारी ग्राम में परिवर्तन सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित कर प्याऊ का उद्घाटन जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा के हाथों फीता काट कर किया गया। इस दौरान केदार हाजरा ने संस्था के कार्यो से प्रभावित होते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी में राहगीरो के लिए पिछले पांच वर्षों से लगातार प्याऊ के माध्यम से राहगीरों का प्यास बुझाने का काम करती आ रही है। साथ ही कहा कि अभी सड़क किनारे चापानल की भारी कमी है। कुंआ तालाब पूरी तरह से सुख गए है। यहां तक कि पशुओ को भी पानी पीने की समस्या उतपन्न होने लगी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जल-नल योजना ही एक मात्र सहारा है। पर लगभग क्षेत्र के हर गांव में पेयजल के लिए चलाए जा रहे न...