मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। लघु सिंचाई विभाग ने मुंगेर जिला में जल जीवन हरियाली योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत, मुंगेर में जल संचयन, भूजल संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिनमें चेकडैम का निर्माण, पोखरों का जीर्णोद्धार और पौधरोपण शामिल हैं। मुंगेर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी के संचयन के लिए छह चेकडैम बनाए जाएंगे, जिससे जल संचयन क्षमता में वृद्धि होगी। लघु जल संसाधन विभाग,जल जीवन हरियाली अभियान के अवयव-2 के अंतर्गत, 5 एकड़ से बड़े पोखरों और 1 एकड़ से बड़े आहर-पईन का जीर्णोद्धार कराएगा। इस योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य वर्षा जल संचयन और भूजल संरक्षण करना है। जल जीवन हरियाली योजना हरित आवरण को बढ़ाने पर भी ध्यान केद्रित करती है। मुंगेर में जल जीवन हरियाली ...