गोपालगंज, मई 24 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेकट्रेट के सभा कक्ष में डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं यथा सात निश्चय, जल जीवन हरियाली से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में बतया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्ष 2025-26 में जिले के लिए तय लक्ष्य 2240 के एवज में अप्रैल माह में कुल 87 आवेदन आए हैं। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अवधि सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले को प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान है। केवाईपी में प्रशिक्षणरत बच्चों को सम्मिलित करने तथा अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाने के निर्देश बैठक में दिया गया। कुशल युवा कार्यक्रम में जिले को छठा रैंक मिला है। समीक्षा बैठक में जल संसाधन व...