पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में जल जीवन हरियाली को रखा गया है। विभागीय स्तर पर राज्य स्तर पर प्रतिमाह समीक्षा कर कार्य के आधार पर रैकिंग जारी की जाती है। जनवरी 2025 की हुई रैकिंग श्रृंखला में पूर्णिया जिला राज्य स्तर पर सातवें स्थान पर है। वहीं पटना जिला रैकिंग में प्रथम, रोहतास द्वितीय एवं बक्सर जिला तीसरे स्थान पर है। टॉप टेन रैकिंग श्रृंखला में पटना प्रथम, रोहतास द्वितीय एवं बक्सर जिला तृतीय, मुंगेर चौथे,जहानाबाद पांचवें ,नालंदा छठे , पूर्णिया सातवें , भागलपुर आठवें ,गया नवमें एवं दसवें स्थान पर नवादा जिला अपना दबदबा बनाये हुए है। सबसे बुरा हाल सुपौल जिला का है। सुपौल रैकिंग में अंतिम पायदान 38 वें स्थान पर है। पूर्णिया और कोसी प्रमंडल की अन्य जिलों की स्थित योजना क्रियान्वयन...