गोपालगंज, अगस्त 7 -- सिधवलिया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बुधवार को सिधवलिया चौक, स्वास्थ्य केंद्र और महम्मदपुर चौक पर लोक कल्याण सेवा आश्रम गोपालगंज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जल संरक्षण, पौधरोपण, वर्षा जल संचयन और पर्यावरण संतुलन के महत्व पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। नाटक दल ने जीवंत अभिनय के जरिए यह संदेश दिया कि जल, जीवन और हरियाली का आपस में गहरा संबंध है। यदि आज से ही जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग नहीं हुए तो भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...