जहानाबाद, अगस्त 5 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन एवं हरियाली विस्तार को मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन कर जिले में जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परिसर में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा पौधारोपण कर इस महाअभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई गई। साथ ही, विकास भवन सभागार में पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण एवं हरित क्षेत्र विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। परिचर्चा में डीआरडीए के निदेशक रोहित कुमार मिश्रा, एनईपी निदेशक सुदर्शन कुमार, जिला विकास पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला मिशन प्रबंधक (जल-जीवन-हरियाली), वन रक्षी पदाधिकारी समेत विभिन्न क्रियान्वयन विभाग...