भागलपुर, जुलाई 2 -- जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सैनो में जल जीवन हरियाली दिवस पर 'ईको यूथ क्लब ' और 'बाल- संसद' द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान वर्षा जल संचयन, वन संरक्षण, जल स्तर में वृद्धि के लिए विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। वहीं नोडल शिक्षक शिल्पी कुमारी द्वारा पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए शपथ दिलाया गया। शिक्षक श्रवण रजक ने पर्यावरण गीत गाकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...