मधुबनी, दिसम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत मधुबनी जिले में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर प्रखंड रहिका में होगी। प्रतियोगिता में जल संरक्षण पर्यावरण संतुलन हरियाली और सरकारी अभियानों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी मध्य विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने विद्यालय से चार छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय ने इसे अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभ...