सीतामढ़ी, मार्च 9 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार परिसर,छतौना बाजार तथा दोस्तियां बाजार पर जल-जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए चित्रांश शारदे रंगमंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से बताया गया की जीवन के लिए जल और हरियाली कितना महत्वपूर्ण है। बताया गया कि मनुष्य के जीवन के लिए जल और हरियाली दोनों जरूरी हैं।इसलिए पानी की बर्बादी नहीं करें। हरियाली के लिए पेड़ पौधा लगाना जरूरी है। लोगों से अपील की गई कि अपने जन्मदिन तथा शादी के सालगिरह पर पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।निदेशक नितेश कुमार अस्थाना के नेतृत्व में नंदलाल राम,सतीश ठाकुर, अंबिका सिंह यादव, विकास कुमार,चन्दन कुमार, टुन्ना कुमार, मुन्ना गिरीचांदनी कुमारी पुतुल आदि कलाकारों ने प्रस्तुती की।

हिंदी हिन्दुस...