बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- जल-जीवन हरियाली को उतारें धरातल पर, जलस्रोतों को कराएं अतिक्रमणमुक्त विधान सभा चुनाव को लेकर अधिकारी रहें सतर्क, करें पूरी तैयारी अर्धसैनिक बलों के रहने के लिए जगह, चेक पोस्ट और डिस्पैच सेंटर को करें तैयार सीओ को हर शनिवार जनता दरबार लगाकर भूमि विवादों के निपटारा करने का डीएम ने दिया आदेश हरदेव भवन में समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा फोटो : डीएम मीटिंग : हरदेव भवन में सोमवर को जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल डीएम कुंदन कुमार, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जल-जीवन हरियाल को पूरी तरह से धरातल पर उतारें। इसके लिए जलस्रोतों को अतिक्रमणमुक्त कराएं। जलस्रोतों के अतिक्रमणमुक्त कराने से भूगर्भीय जलस्तर को बढ़ाया जा सकता है। उसमें पानी का लंबे समय तक संचय हो सकता है।...