पटना, सितम्बर 2 -- शास्त्रीनगर स्थित जल-जीवन-हरियाली दिवस पर राजस्व सर्वेक्षण (प्रशिक्षण) संस्थान में सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं तालाब, पोखर, आहर एवं पइनों को अतिक्रमणमुक्त कराना विषय पर परिचर्चा हुई। मौके पर राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अभियान के सभी 11 अवयवों पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने पौधरोपण, आधुनिक सिंचाई व्यवस्था और जल संरचनाओं को अतिक्रमणमुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल ने कहा कि अब तक इस दिशा में संतोषजनक कार्य हुआ है, लेकिन इसे और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबद्ध विभागों को बेहतर प्रयास करने होंगे। तभी आने वाली पीढ़ी जलसंकट की समस्या से बच पाएगी। अभियान के मिशन उप निदेशक राम कुमार पोद्दार ने कहा कि यह अ...