सीवान, अप्रैल 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।लंबे समय से सौन्दर्यीकरण की राह देख रहा पचमंदिरा पोखरा अब जल्द ही नए रंग-रूप में दिखेगा। पोखरा का सौन्दर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद न सिर्फ इसकी सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोगों के लिए आकर्षण का यह प्रमुख केन्द्र भी होगा। बताया जा रहा कि नगर परिषद के वार्ड 26 स्थित पचमंदिरा पोखरा के सौन्दर्यीकरण के लिए नगर परिषद के पूर्व के बोर्ड में ही प्रस्ताव पारित हुआ था। हालांकि वर्तमान चेयरमैन सेम्पी देवी का बोर्ड सौन्दर्यीकरण कार्य को आगे बढ़ा रहा है। नगर परिषद जल जीवन हरियाली के तहत वार्ड 26 स्थित पचमंदिरा पोखरा का सौन्दर्यीकरण कार्य करा रहा है। सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर पोखरा के पानी को साफ रखने के लिए गंदे पानी को पूरी तरह से बाहर निकाल पोखरा को पूरी तरह सुखा दिया गया है। इसके बाद ट्रैक्टर से पोखरा ...