बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- जल-जीवन-हरियाली के तहत नगर पंचायत नालंदा का होगा कायाकल्प, हर वार्ड में दो योजनाओं की मिली मंजूरी नालंदा नगर पंचायत में जल-जीवन-हरियाली से बदलेगी सूरत, हर वार्ड में खुलेंगे विकास के द्वार पुरानी योजनाओं को रद्द कर पार्षदों ने लगाया मनमानी पर रोक नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में तालाबों के जीर्णोद्धार और कंबल वितरण पर लगी मुहर फोटो: नालंदा नगर : नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बोर्ड की बैठक में शामिल मुख्य पार्षद अलोधनी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पार्षद। नालंदा, निज संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद अलोधनी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पंचायत के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। हालांकि, साल की यह अंतिम बैठक काफी हंग...