पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं में है। जिसके तहत जल संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाता है। जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। सभी ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपायों को भी लागू करेगा, जैसे कि ग्रेवाटर प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनर्भरण और पुन: उपयोग में लाने की व्यवस्था शामिल है। योजना अंतर्गत पूर्णिया जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच एकड़ से बड़े 18 तालाबों का जीर्णोद्धार कराने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 16 तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बचे दो तालाब का...