देहरादून, जून 13 -- उत्तराखंड रक्षा अभियान और भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति उत्तराखंड ने जल जीवन मिशन निदेशालय में कार्यरत आउटसोर्स कंपनी पर उत्तराखंड मूल के युवाओं को नौकरी से हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मिशन में प्रतिनियुक्ति पर रखे दूसरे विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग की है। रक्षा अभियान के संयोजक ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोठी और भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि भेदभाव पूर्ण मानसिकता ढाई साल से कार्यरत उत्तराखंड के युवाओं को उनकी नौकरी से हटा दिया है, जबकि जल जीवन मिशन की समय सीमा सरकार ने 2028 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व से कार्यरत आउटसोर्स कंपनियों को भी कार्य दिया गया है। वहीं, हटाए गए युवाओं के स्थान पर अन्य व्यक्तियों को नियुक्त किया...