संभल, नवम्बर 8 -- पंवासा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पवांसा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। मुख्य मार्ग पर कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे बनने से ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक के आवास तक जाने वाली यह सड़क वर्ष 2008 में बनी थी, लेकिन तब से इसका दोबारा निर्माण नहीं हुआ। मरम्मत के अभाव में सड़क अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल जीवन मिशन का कार्य पूरा होने के बाद सड़क को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया, जिससे स्थिति और बदतर हो गई। सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रशांत राघव, ज्ञान प्रकाश शर्मा, रेनू राघव, शकुंतला देवी, वरुण राघव, अर्पित शर्मा, पोरस राघव सहित कई ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमरजीत सिंह को एक शिकायती प...