लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। ग्रामीण इलाकों के हर घर में नल कनेक्शन पहुंचने से स्थानीय लोगों के सामाजिक और आर्थिक जीवन में किस तरह के बदलाव आए, इसका अध्ययन आईआईएम, बीएचयू और केजीएमयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान करेंगे। प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण और प्रबंधन संस्थानों को 8 मंडलों में जल जीवन मिशन योजना पहुंचने के बाद के आए बदलाव का अध्ययन करने के लिए चुना गया है। ये सभी संस्थान बदलावों के अध्ययन के साथ-साथ सुझाव भी देंगे कि कौन से उपाय अपनाकर योजना को और भी प्रभावी बनाया जा सकता है। विभाग की मानें तो प्रदेश में अब तक 2.85 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। यूपी देश में सबसे अधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने वाला राज्य बन गया है। किन संस्थानों को मिली है अध्ययन की जिम्मेदारी लखनऊ मंडल के 6 जिलों लखनऊ, लख...