रुद्रपुर, मई 28 -- खटीमा। जल जीवन मिशन लोगो के लिए बना मुसीबत जल मिशन बन गया है।जगह जगह लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।टेस्टिंग के बाद जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाई गई।इसके बाद लाखों की लागत से बनी सीमेंटेड सड़क अब पानी लीकेज की वजह से टूटने लगी है।वार्ड 11 में 24 लाख से अधिक लागत से नगर पालिका से हाल ही में बनी सीमेंटेड रोड लीकेज की वजह से टूटने लगी है जिससे लोगों में जल जीवन मिशन योजना के प्रति आक्रोश है वही लोगों को दिए गए पानी के कनेक्शन जोड़े नहीं गए जिनसे रोज हजारों लीटर पानी बह रहा है और सड़क पर कीचड़ व पानी की बर्बादी हो रही है। कुछ जगह पाइप लाइन के वाल्व के ऊपर बनाए गए स्लैप टूट गए है और गड्ढा हो गया है।पानी आने पर ये टूटे स्लैप और गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते जिनमें गिर कर दो पहिया वाहन चा...