रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- खटीमा, संवाददाता। जल जीवन मिशन योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंचने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान संघ के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में उत्तराखंड जल निगम, जल संस्थान और महोलीया पेयजल निगम ने कार्य पूरा नहीं किया, तो ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा के कार्यालय में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधान संघ से जुड़े प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने योजना के अधूरे क्रियान्वयन पर नाराजगी जताई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। ग्राम प्रधान सोमनाथ मौर्य, नवीन कन्याल और राकेश बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजना क...