मऊ, मई 25 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, विशेष सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश ने शनिवार को जनपद में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों तथा जनपद में संचालित कई गौशालाओं का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौशालाओं में आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने विकासखंड रानीपुर के ग्रामसभा अमरहट में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों के निरीक्षण के दौरान नल खेत में लगे हुए पाए गए तथा पानी की टोटी टूटी पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाया कि नलों का बेस सही ढंग से नहीं बना है जो कभी भी टूट सकता है। इस दौरान नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों को गु...