मुजफ्फर नगर, जून 24 -- जल जीवन मिशन योजना की सीडीओ के द्वारा जांच पडताल शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत जनपद में हुए कार्यों को सीडीओ के द्वारा स्वयं मौके पर पहुंच कर परखा जा रहा है। जनपद में इस योजना के तहत करीब 29 परियोजना पूरी हुई है। सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने बुढाना के गांव भौराखुर्द में पहुंच कर उक्त योजना के तहत हुए काम को परखा है। वहीं ग्रामीणों से भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की है। जीवन मिशन के तहत जनपद में 343 परियोजनाओं को लिया गया है। जिसमें 29 परियोजना का कार्य पूर्ण हो गया। वर्तमान में 46 गांव में शुद्ध पेयजलापूर्ति हो रही है। उक्त परियोजना के लिए 959.72 करोड रुपए का बजट है। जिसमें से 453.62 करोड खर्च हो चुका है। जेएमसी कम्पनी को 215 परियोजना के तहत 298 गांव में हर-हर पानी पहुंचाना है। गायत्री कम्पनी को 19 परियोजन...