रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। संवाद कार्यक्रम के बाद समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्य रुप से प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मस्तराम मीणा और अभियान निदेशक जल जीवन मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार रमेश घोलप मौजूद रहे। इस दौरान अभियान निदेशक जल जीवन मिशन रमेश घोलप ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिले में जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को दिया। साथ ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पेयजल विभाग कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1 लाख 44 हजार 69 घरों तक जलापूर्ति होना है। जिसके तहत अब तक 1 लाख 947 घरों तक जल...