मुरादाबाद, जून 23 -- मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने निर्माण एजेंसियों को दो टूक कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य प्रधान और गांव के सचिव की मौजूदगी में कराएं। जबकि फेज तीन के कार्य की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की। खोदी गई सड़क बनाने में गुणवत्ता के सवाल पर परियोजना के प्रबंधक से रिपोर्ट तलब की। सोमवार को विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेस-दो एवं तीन के निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं की मुख्य विकास अधिकारी से समीक्षा की। कहा कि टीपीआई के अतुल कुमार गोयल को पुर्नस्थापन, गुणवत्ता एवं यथास्थिति की रिपोर्ट मंगलवार को देनी होगी। उन्होंने फेस-दो के एलसी इन्फ्रा की योजनाओं के अनुरक्षण एवं संचालन में गड़बड़ी की चर्चा की। निर्देश दिया कि योजनाओं का अनुरक्षण और संचालन ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कराया ...