मुरादाबाद, फरवरी 14 -- जल जीवन मिशन में अधूरे कार्य जल्द पूरे करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि कहीं भी सड़कें क्षतिग्रस्त न रहें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के बाद आदेश जारी किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि कोई समस्या आ रही है तो उससे तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति में तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं भूमिगत जल की उपलब्धता नियमित रुप से बनी रहे इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने एलसी इन्फ्रा एवं एनकेजी कार्यदायीं संस्थाओं के प्रतिनिधियों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं का रिव्यु करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...