रुद्रप्रयाग, जुलाई 20 -- रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन में संचालित योजनाओं में गंभीर अनियमितताओं और पेयजल संकट की समस्या की शिकायत आई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। सीएम को दिए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि, बीते कुछ महीनों के दौरान क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यह सामने आया कि कई ग्राम सभाएं भीषण पेयजल संकट से जूझ रही हैं। जल जीवन मिशन में कई योजनाएं या तो अधूरी हैं, या फिर महज कागजों तक सीमित हैं। इससे न केवल ग्रामीणों को असुविधा हो रही है, बल्कि सरकारी धन का दुरुपयोग भी सामने आ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि संबंधित विभागों को कई बार सूचित किए जाने के ब...