लखनऊ, सितम्बर 14 -- बजट के अभाव में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए शुरू किए गए जल जीवन मिशन पर संकट के बादल गहराने लगे हैं। केंद्र सरकार से बीते सात महीने से बजट न मिलने से योजना की रफ्तार सुस्त हो गई है। कई जगहों पर निर्माण रुक गया है। यही नहीं, कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल रहा। तकरीबन 1600 कर्मचारियों को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन में कोई बजट नहीं दिया है। प्रदेश सरकार ने कुछ रकम दी थी, जिसका उपयोग किया जा चुका है। मिशन में काम करने वाली संस्थाओं के अधिकारियों ने बताया कि कई परियोजनाएं जो पूरी हो चुकी हैं, उन्हें बजट के अभाव में शुरू नहीं किया जा सका है। जिन जिलों में योजना के तहत टंकियां बनाई जानी और पाइप लाइन बिछाई जा...