गढ़वा, अक्टूबर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेकानंद तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के 5200 करोड़ रुपये के घोटाले से गढ़वा की जनता नल से पानी से वंचित है। उक्त विषय पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को जवाब देना चाहिए। बगल के राज्य बिहार में 99 प्रतिशत लोगों के घरों तक नल से पानी पहुंच गया है तो गढ़वा में पानी क्यों नहीं पहुंचा। झारखंड के अन्य कई जिलों में भी पानी नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में पाइप बनाने की फैक्ट्री में अपने सहयोगी के नाम पर 3500 करोड़ रुपए का निवेश कराया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के छह वर्षों के बाद भी बालू के टेंडर नहीं हुए जबकि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कई बार मामला विधानसभा में यह मामला उठाया। भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर बालू का टेंडर नहीं होने दिया ...