नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो में आने वाले लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी और जल संरक्षण की सीख देने के लिए बनाए गए 'स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार से नवाजा गया। जल जीवन मिशन यूपी को ये पुरस्कार सबसे शानदार प्रदर्शनी के लिए दिया गया। ट्रेड शो में 24 सौ प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इसमें से अलग- अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शनियों को सम्मानित किया गया। जल जीवन मिशन के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधा कृष्ण त्रिपाठी ने विभाग की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। बता दें कि हॉल नंबर-7 में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है। ट्रेड शो में आने वाल...