बुलंदशहर, जून 25 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में जल जीवन मिशन के प्रबंधक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घटना के दौरान प्रबंधक सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रबंधक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को गांव नट नगला कोल्ड स्टोर के समीप जल जीवन मिशन योजना के प्रबंधक गिरधारी सिंह पुत्र गणेश निवासी समयगढ़ जिला पटना बिहार रोड के किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जहांगीराबाद की ओर से चालक ट्रक को लापरवाही व तेज गति से चला कर लाया और सड़क किनारे खड़े गिरधारी सिंह को कुचल दिया। गिरधारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने उसे जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित...