उरई, जुलाई 23 -- कदौरा। संवाददाता यूनोप्स द्वारा विकासखंड सभागार कदौरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीएलनोबी, क्लास, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस, जैसी टिप्स सिखाए गए। सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी द्वारिका प्रसाद गुप्ता सभी प्रशिक्षकों को जल जीवन मिशन के प्रति आम जनों को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने मा सरस्वती जी चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जल जीवन मिशन प्रशिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी मिलकर योजना को सफल बनाए। योजना के नियोजन, क्रियान्वयन में सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। जब समुदाय की भागीदारी रहती है तो योजनाएं कार्यक्रम सफल होते है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति में आधे से अधिक महिलाएं है। समुदाय के वंचित वर्ग को...