मिर्जापुर, जून 28 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लहंगपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था इन दिनों मुसीबत बन गई है। नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लहंगपुर बाजार में कई दिनों बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है l जो पीने लायक नहीं है l गंदे पानी से संक्रामक रोग का खतरा मंडरा रहा है। बाजार के लवकुश ने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई से घर के बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। प्रदूषित पानी का उपयोग बीमारी को खुला निमंत्रण देने जैसा है। ग्रामीणों पानी उबालकर या अन्य माध्यम से शुद्ध करने की कोशिश की, लेकिन समस्या जस की तस है। जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है। ग्रामीणों ने चेताया कि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे प्रदर्शन क...