बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के जल सेवा मूल्यांकन (जल सेवा आकलन) को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व संबंधित पदाधिकारियों के बीच जल आपूर्ति, जल की गुणवत्ता तथा सेवा स्तर में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने नियमित जल आपूर्ति, पानी के दबाव, समयबद्ध आपूर्ति तथा जल की गुणवत्ता से संबंधित समस्याओं को साझा किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए। ग्राम सभा में ...