औरैया, अक्टूबर 30 -- ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन की टंकियां इन दिनों बेअसर साबित हो रही हैं। चार दिनों से लगातार खराब मौसम के चलते गांव में जलापूर्ति बंद पड़ी है। नलों में पानी न आने से लोगों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिए गए हैं। इसके बाद अधिकांश पुराने हैंडपंप बेकार पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीण पूरी तरह नल से जल सप्लाई पर निर्भर हैं। लेकिन बीते चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण पानी की टंकियां नहीं भर पा रही हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। सौर ऊर्जा से संचालित टंकियों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर लगाए गए हैं, मगर डीजल न होने से यह भी शोपीस बनकर रह गए हैं। गांव वालों का कहना है कि कंपनी ने आश्वासन दिया था कि खराब मौसम...