देहरादून, जून 25 -- योजनाओं का भुगतान न होने पर दी चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जल जीवन मिशन के कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी। पेयजल योजनाओं के निर्माण का भुगतान न किए जाने पर विरोध जताया। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सचिव पेयजल शैलेश बगोली को भेजे पत्र में तत्काल योजनाओं का भुगतान करने को दबाव बनाया। कहा कि एसोसिएशन ने तय किया है कि बकाया भुगतान न होने पर ठेकेदार अब आगे काम नहीं करेंगे। कहा कि तीन दिन के भीतर भुगतान न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कोई शासन स्तर से भुगतान का कोई प्रयास नहीं किया गया। ऐसे में मजबूरन काम बंद कर दिया जाएगा। उपाध्यक्ष सचिन मित्तल ने बताया कि शासन की ओर से वार्ता को बुलाया गया है। वार्ता में कोई सकारात्मक निर्णय न निकलने पर सीधे आंदोलन खड...