शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत ठेका लेने वाले दो साझेदारों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक ठेकेदार ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना आरसी मिशन क्षेत्र की है। बताया जाता है कि यहां ब्रज बिहार कॉलोनी निवासी मदन मुरारी शुक्ला और सचिन यादव ने मिलकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन सड़कों का ठेका लिया था। आरोप है कि मदन मुरारी पिछले कई महीनों से ठेके में हुए खर्च और मुनाफे का हिसाब मांग रहे थे, लेकिन सचिन यादव लगातार टालमटोल कर रहे थे। मदन मुरारी के मुताबिक, सिसोरी गांव में दोनों के बीच हिसाब-किताब को लेकर कहासुनी हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, ...