अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर 250 तथा जेजेएम हेल्पलाइन पोर्टल पर 415 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए एक माह का समय निर्धारित है। समय सीमा के भीतर निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ओ एन्ड एम श्रेणी के पेयजल परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा अन्य सभी शिकायतों का समाधान भी निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने क...