हाथरस, मई 4 -- डीएम सि.राऊ के ग्राम पंचायत बिलार में कार्यदायी संस्था का देखा कामकाज बीजीसीसीपीएल संस्था के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की हकीकत देखने के गए सिकंदराराऊ के गांव बिलार में डीएम राहुल पांडेय पहुंच गए। निरीक्षण कर अवशेष कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने एवं पाईप लाईन डालने के उपरांत सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दो ग्राम पंचायत सम्मिलित है। इस योजना के अंतर्गत लाभांवित...