अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में हुई। कमिश्नर संगीता सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य अवधि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लेकिन सुधार न होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की गति तेज करें और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण परिणाम सुनिश्चित करें। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान कासगंज की स्थिति असंतोषजनक पाई गई, जबकि अन्य तीन जिलों ने संतोषजनक प्रगति दर्ज ...