हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर। जल जीवन मिशन निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति में आ रही समस्याओं के समाधान तथा हर घर जल सर्टिफिकेशन के संबंध में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधायक सदर डॉ.मनोज प्रजापति एवं राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने संयुक्त रूप से की। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में संपन्न हुई बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना सभी सुनिश्चित करें। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग को समय सीमा में ठीक कराना सुनिश्चित करें। जनपद में जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनाने व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होगा। जिससे गांव वालों को नियमित रूप से शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल...