उत्तरकाशी, अप्रैल 26 -- विकासखण्ड मोरी के थली भूटोत्रा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में चल रहे पेयजल योजना के कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। मोरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत थली के ओगमेर और बुपैड तोक के ग्रामीणों ने जल संस्थान पुरोला के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के कार्य में धांधली का आरोप लगाया था। जिस पर कि अभी तक संज्ञान नहीं लिए जाने व ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उच्चस्तरीय जांच नहीं की जाती है तो वे कार्यालय में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों अबल सिंह, हरेंद्र सिंह,रमेश चौहान, भादर सिंह, सत्य देव व नौनिहाल सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल ...