देवघर, जून 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास योजना की प्रगति को लेकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में गति लाने के लिए निर्देश दिया। मौके पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करें और उनकी प्रगति की नियमित निगरानी करें। उन्होंने आवास एवं मनरेगा योजना में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लंबित आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत चल रही परियोजनाओं की गुण...