हल्द्वानी, जून 24 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के पलड़ा गांव में जल संस्थान की ओर से जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के साथ एसडीएम धारी को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की। मनोज शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पेयजल योजना और लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे छोटा डैम में गुणवत्ता की कमी है। यहां बिछाए गए पाइप हवा में लटक रहे हैं। वहीं छोटा डैम एक महीने के अंदर टूट गया। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की जांच नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। वहीं एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जांच कमेटी बनाई गई है। तीन सदस्यीय जांच कर रिपोर्ट देगी। उसी आधार पर कार्रवाई...