आजमगढ़, सितम्बर 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य करा रहे कार्यदायी संस्था के उप परियोजना प्रबंधक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। प्रधान पुत्र सहित उसके साथियों पर कार्यदायी संस्था के उप परियोजना प्रबंधक से रंगदारी मांगने का आरोप है। रंगदारी न देने पर उप परियोजना प्रबंधक की पिटाई भी कर दी गई। पुलिस प्रधान पुत्र सहित आठ नामजद और अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शहर कोतवाली के प्रताप नगर कालोनी सलेमपुर हीरापट्टी निवासी अभिषेक सिंह जलजीवन मिशन की कार्यादायी संस्था सुधाकरा इंफाटेक प्राइवेट लिमिटेड में उप परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। मेंहनगर क्षेत्र के रामपुर गांव में संस्था की ओर से पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। उप परियोजना प्रबंधक अभिषेक ...