प्रयागराज, जून 3 -- कोरांव और मेजा तहसील क्षेत्र के 453 गांवों को जलापूर्ति करने के लिए पकरी सेवार गांव के गंगातट पर निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को केंद्र सरकार की नोडल अफसर निदेशक पेट्रोलियम ममता ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए। जब ग्रामीण अधिकारी से शिकायत करने के लिए पहुंचे तो इंजीनियरों ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। मंगलवार को निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचीं निदेशक पेट्रोलियम केंद्र सरकार ममता सबसे पहले वाटर ट्रीटमेंट के इंटक वेल के पास पहुंचीं। जल निगम के इंजीनियरों से मानचित्र मंगाया और गुणवत्ता देख कई सवाल किए। इस दौरान पकरी सेवार गांव के कुछ ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे तो इंजीनियरों ने उन्हें एमडी के पास तक जाने से मना कर दिया। लगभग एक घंटे तक रहीं एमडी ने वाटर ट्रीटमेंट के फिल्...