कन्नौज, जुलाई 2 -- कन्नौज, संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों की हकीकत जानने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने गांवों का दौरा किया। उन्होंने विकास खण्ड तालग्राम की खाड़ेदेवर ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। नवनिर्मित पानी की टंकी, पंम्प कक्ष, क्लोरिन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि लाइट न आने पर जनरेटर का उपयोग किया जाए। रेगुलर वाटर सप्लाई होनी चाहिए। जानकारी दी गयी कि ग्राम में 850 कलेक्शन किये गए हैं, सभी को पेयजल की सुविधा मिल रही है। इस मौके पर उन्होंने टंकी स्थित तालाब की जीर्ण-क्षीण अवस्था को देख कर तालाब का सौदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। कहा कि तालाब का सौदर्यीकरण इस प्रकार से कराया जाए कि तालाब के किनारें बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था एवं हरियाली हेतु पेड़-पौधे तथा टहलने हे...