हापुड़, अप्रैल 21 -- जल जीवन मिशन की सौगात महज औपचारिकता बनने से ग्रामीणों को पेयजल किल्लत के साथ ही सडक़ों पर जलभराव की समस्या से पीडि़त होना पड़ रहा है। ग्रामीण अंचल में पेयजल की सुविधा सुगम ढंग में मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत टंकी लगी हुई है, परंतु उसमें समय पर पानी न आने से ग्रामीणों को इस सौगात का अपेक्षित स्तर पर लाभ मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। टंकी में पानी कब आएगा और कितनी देर सप्लाई रहेगी, इसका कोई समय भी नियत नहीं है। गजेंद्र सिंह का कहना है कि उसके साथ ही दर्जनों घरों में पानी आता ही नहीं है। पाइप जगह जगह लीक होने के कारण सडक़ों पर जलभराव होने के साथ ही प्रेशर भी बेहद कम रहने से पानी नहीं मिल पाता है। गजेंद्र सिंह, विनोद, राजपाल, अनिल, सुनील का कहना है कि पाइप लाइन की लीकेज ठीक कराने के साथ ही पानी का प्रेशर बढ़व...