अमरोहा, मई 2 -- डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम से विभाग के तहत चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी कर दिशा निर्देश दिए। डीपीएम एवं टीपीआई एवं एई, कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि टैंक निर्माण की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। कहा कि जो प्लास्टिक की टोटियां लगवाई जा रही हैं, वह उच्च गुणवत्ता की हों। यदि टोटियां सही नहीं हैं तो उन्हें न लगाएं। कहा कि 30 जून तक का वर्क प्लान तैयार कर लें। जो भी कार्य शेष रह गया है, वह शत प्रतिशत पूर्ण करे। निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। जो भी सड़क पाइप बिछाते हुए तोड़ी गई है, उन्हें सही कर दिया जाए। गर्मी के सीजन में पानी की सप्लाई शत प्रतिशत हो इसका भ...