वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। जिला पंचायत सभागार शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए हुए कार्यों की शिकायतों की झड़ी लग गई। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष कई मुद्दे उठाए। साथ ही धांधली के भी आरोप भी लगाए। जिस पर जल निगम के अभियंता निरुत्तर थे। चार वर्ष बीतने के बाद शिलापट्ट पर सदस्यों का नाम लिखने के बाबत कोई निर्णय न होने पर भी नाराजगी जताई। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य की अध्यक्षता में दोपहर करीब 2:30 बजे बैठक शुरू हुई। सदस्यों ने एकमत होकर पिछली बैठक में लिए गए निर्णय और दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जानकारी मांगी। बीते 18 जनवरी को हुई बैठक में उठाए गए 12 प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई तो ज्यादातर मामलों में कार्रवाई लंबित होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। साथ ही सदस्यों क...